ब्राजील : कोरोना से 1000 से अधिक नई मौतें

Brazil: More than 1000 new deaths from Corona
ब्राजील : कोरोना से 1000 से अधिक नई मौतें
ब्राजील : कोरोना से 1000 से अधिक नई मौतें

साओ पाउलो, 22 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 30,355 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,532,330 तक हो गई।

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस बीच, कोरोना की वजह से 1,054 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 113,358 हो गई।

अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

ब्राजील में सबसे अधिक अबादी वाला दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो देश में कोरोनोवायरस के प्रकोप का केंद्र है, जहां 28,155 मौतें हुई हैं, उसके बाद रियो डि जेनेरो में 15,202 मौतें हुई हैं।

वीएवी

Created On :   22 Aug 2020 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story