ब्रिटेन ने जनता तक कोविड वैक्सीन की पहुंच के उपायों का खुलासा किया
लंदन, 29 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन की सरकार ने निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर लोगों तक कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचाने के तहत कुछ उपायों का खुलासा किया है, जिसकी जानकारी यहां के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में शुक्रवार को हुई इस घोषणा के हवाले से कहा गया कि इन उपायों में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है, जिससे देश में दवाओं की नियामक एजेंसी नए वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए अस्थायी प्राधिकरण की अनुमति प्रदान करें, बशर्ते यह सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को पूरा करता हो। साथ ही, इसमें प्रशिक्षित कार्यबल के विस्तार की भी बात कही गई है जो कोविड-19 और फ्लू वैक्सीन को वितरित करने की दिशा में मदद कर सकें।
इंग्लैंड के उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर जोनाथन वान-टैम ने कहा, हम कोविड-19 वैक्सीन को विकसित करने में तेजी से काम कर रहे हैं, जिसे लेकर हमारी उम्मीद यही है कि यह जिंदगियों को बचाने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की रक्षा करने और भविष्य में सामान्य स्थिति में लौटने में मददगार साबित होगा।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वैक्सीन को जल्द से जल्द मरीजों को उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे पहले यह बस एक बार सख्त सुरक्षा मानकों पर खरा उतर जाए।
एएसएन/एसजीके
Created On :   29 Aug 2020 3:04 PM IST