फ्लिपकार्ट बीबीडी सेल में 30 हजार रुपये में खरीदें गूगल पिक्सल 4ए

Buy Google Pixel 4A in Flipkart BBD Sale for 30 thousand rupees
फ्लिपकार्ट बीबीडी सेल में 30 हजार रुपये में खरीदें गूगल पिक्सल 4ए
फ्लिपकार्ट बीबीडी सेल में 30 हजार रुपये में खरीदें गूगल पिक्सल 4ए
हाईलाइट
  • फ्लिपकार्ट बीबीडी सेल में 30 हजार रुपये में खरीदें गूगल पिक्सल 4ए

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। गूगल इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसका पिक्सल 4ए भारत में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है।

गूगल ने इस फोन के साथ अपना ऑडियो स्मार्ट स्पीकर-नेस्ट ऑडियो भी लॉन्च किया, जिसकी कीमत 6999 रुपये है। वैसे इसकी असल कीमत 7999 रुपये है लेकिन अभी कम्पनी इसे एक हजार रुपये कम में बेच रही है।

भारत में वैसे गूगल पिक्सल 4ए की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है लेकनि कुछ समय के लिए कम्पनी इसे 29,999 रुपये में बेच रही है।

पिक्सल 4ए में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले है। यह फोन कई विशेषताओं से लैस है और इसी तरह नेस्ट भी काफी स्मार्ट और इंटेलीजेंट स्पीकर है।

नेस्ट ऑडियो स्पीकर भारत में दो रंगों-चाल्क और चारकोल में उपलब्ध होगा।

जेएनएस

Created On :   9 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story