कैनन ने भारत में ईओएस सी70 सिनेमा कैमरा लॉन्च किया

Canon launches EOS C70 Cinema Camera in India
कैनन ने भारत में ईओएस सी70 सिनेमा कैमरा लॉन्च किया
कैनन ने भारत में ईओएस सी70 सिनेमा कैमरा लॉन्च किया
हाईलाइट
  • कैनन ने भारत में ईओएस सी70 सिनेमा कैमरा लॉन्च किया

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। जापानी टेक जाएंट कैनर ने शुक्रवार को भारत में अपने सिनेमा ईओएस सिस्टम के तहत ईओएस सी70 सिनेमा कैमरा लॉन्च करने की घोषणा की।

कम्पनी के मुताबिक यह कैमरा 4के सुपर 45एमएम सीएमओएस डीजीओ सेंसर से लैस है, जो कि हाई इमेज क्वालिटी 4के वीडियो कैप्चर करने में मदद करता है। यह वीडियो 4:2:2 (10 बिट) कलर में होगा जो अपने रिच ग्रेडिएंट के लिए जाना जाता है।

ईओएस सी70 दो एसडी कार्ड स्लॉट और अलग-अलग रिकार्डिग मोड से लैस है।

कैमरे के अलावा कैनन ने इसके लिए माउंट एडाप्टर भी लॉन्च किया। माउंट एडाप्टर ईएफ-ईओएस आर 0.71एक्स को अलग से खरीदा जा सकेगा और यह कई मायनों में कैमरे को सपोर्ट करता है।

जेएनएस

Created On :   25 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story