न्यूजीलैंड में आइसोलेशन सेंटर में सामने आया कोविड-19 का मामला

Case of Kovid-19 surfaced at isolation center in New Zealand
न्यूजीलैंड में आइसोलेशन सेंटर में सामने आया कोविड-19 का मामला
न्यूजीलैंड में आइसोलेशन सेंटर में सामने आया कोविड-19 का मामला
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड में आइसोलेशन सेंटर में सामने आया कोविड-19 का मामला

वेलिंगटन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस) न्यूजीलैंड में शनिवार को आइसोलेशन सेंटर में कोविड -19 के एक मामले की सूचना मिली है। इसके साथ देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,493 हो गया है।

यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति गुरुवार को इंग्लैंड से हांगकांग के माध्यम से होते हुए देश में आया था और उसे ऑकलैंड स्थित क्वारंटीन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया था।

अधिकारियों ने कहा, वर्तमान में देशभर के अस्पतालों में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है।

देश में आखिरी बार कम्यूनिटी मामला 24 सितंबर को आया था, जिसे सप्ताह से अधिक समय हो चुका है।

न्यूजीलैंड की लैब में शुक्रवार को 5,728 टेस्ट किए गए, जिससे कुल परीक्षणों की संख्या 976,369 हो गई है।

यहां संक्रमण से 25 मौतें दर्ज की गई हैं।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   3 Oct 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story