प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने की घोषणा, कहा - 12 साल से ऊपर के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन,

Children above 12 years will be vaccinated in Sri Lanka
प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने की घोषणा, कहा - 12 साल से ऊपर के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन,
श्रीलंका प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने की घोषणा, कहा - 12 साल से ऊपर के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन,
हाईलाइट
  • श्रीलंका में 12 साल से ऊपर के बच्चों का होगा टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका के प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा कि, सरकार ने 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोविड -19 के खिलाफ कदम से कदम मिलाकर टीकाकरण करने की योजना बनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक बयान में राजपक्षे ने कहा कि, टीकाकरण कार्यक्रम में विभिन्न जटिलताओं वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

वर्तमान में सरकार 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को चीन के सिनोफार्म वैक्सीन के साथ कोविड-19 के खिलाफ टीका लगा रही है।श्रीलंका ने अब तक 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली खुराक के टीके की 11 मिलियन से अधिक खुराक दी है और 3,698,303 दूसरी खुराक दी गई है।

(आईएनएस)

Created On :   17 Aug 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story