बुधवार को धरती की कक्षा को पार करेगा हवाई जहाज के आकार का धूमकेतू

Comet the size of an airplane will cross the Earths orbit on Wednesday
बुधवार को धरती की कक्षा को पार करेगा हवाई जहाज के आकार का धूमकेतू
बुधवार को धरती की कक्षा को पार करेगा हवाई जहाज के आकार का धूमकेतू
हाईलाइट
  • बुधवार को धरती की कक्षा को पार करेगा हवाई जहाज के आकार का धूमकेतू

न्यूयार्क, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। हवाई जहाज के आकार का एक धूमकेतू बुधवार को धरती की कक्षा को पार करेगा।

अमेरिकी अंतरिक्ष केंद्र-नासा ने हालांकि कहा है कि इस धूमकेतू से धरती को कोई नुकसान नहीं होगा।

जैसा कि यह धरती की कक्षा को पार करेगा, लिहाजा इसे 2020 आरके2 नाम दिया गया है। यह धरती से 38,30,238 किलोमीटर दूर होगा।

आकार की बात करें तो यह धूमकेतू 80 मीटर चौड़ा (एक बोइंग 747 के आकार का) है और 6.68 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चल रहा है।

जेएनएस

Created On :   6 Oct 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story