भारत में कोरोना के मामले 32 लाख के पार, 59,449 की मौत
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 67,151 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही बुधवार तक यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 32,34,474 तक पहुंच गई है। इस दौरान 1,059 मौतें दर्ज हुई हैं जिसे शामिल करते हुए यहां मरने वालों की संख्या अब तक 59,449 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है।
देश में 7,07,267 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात यह है कि स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।
23 अगस्त को ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा तीस लाख तक पहुंच गया था और महज तीन दिनों के भीतर इसमें दो लाख से अधिक का इजाफा हुआ है।
देश में अब तक 24,67,758 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 63,173 बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। इसी के साथ रिकवरी दर 75.92 फीसदी तक पहुंच गई है।
कुल सक्रिय मामलों में से 2.7 फीसदी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, 1.92 फीसदी गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में हैं और 0.29 फीसदी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
मंत्रालय ने कहा कि भारत में मृत्यु दर गिरकर 1.84 फीसदी तक आ गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस से 87 फीसदी मौतें 45 साल या उससे ऊपर के उम्र के लोगों की हैं जबकि कुल मौतों में 51 फीसदी 60 साल की उम्र या ऊपर आयु वर्ग के लोगों की हुई है। जबकि 26 साल से कम उम्र के लोगों में मृत्यु दर 2 फीसदी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 25 अगस्त तक देश में कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से मंगलवार को 8,23,992 नमूनों का परीक्षण किया गया।
6,93,398 मामलों और 22,465 मौतों के साथ महाराष्ट्र वायरस से सबसे प्रभावित राज्य है जिसके बाद तमिलनाड़ु दूसरे पायदान पर है जहां मामलों की संख्या 3,85,352 है और 6,614 मौतें हुई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य सूची में शामिल हैं।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   26 Aug 2020 12:00 PM IST