मप्र में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब तक 1185 मौतें
भोपाल 21 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पचास हजार के पार पहुंच गया। बीते 24 घंटों में 1147 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 50 हजार 640 के पार पहुंच गई है। 24 घंटों में 1147 मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में इंदौर में सबसे ज्यादा 227 मरीज मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 786 हो गई। भोपाल में 140 मरीज बढ़े, तो जबलपुर में 121 नए मामले सामने आए।
बीते 24 घंटों में 14 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गवाई। कोरोना की वजह से अब तक 1185 लोगों की जान जा चुकी है। इंदौर में 342, भोपाल में 255 मरीज जान गंवा चुके है। राज्य में अब तक 38 हजार 527 मरीज स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं, तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 928 है।
एसएनपी/एएनएम
Created On :   21 Aug 2020 9:31 PM IST