जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले 76 हजार के पार

By - Bhaskar Hindi |1 Oct 2020 8:00 PM IST
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले 76 हजार के पार
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले 76 हजार के पार
श्रीनगर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,093 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 76,163 हो गई।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के बयान के मुताबिक, गुरुवार को 1,093 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 692 मामले जम्मू संभाग से और 401 कश्मीर संभाग से हैं।
इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 58,552 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,198 हो गई है।
राज्य में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 1,198 है। इनमें से 16,413 जम्मू संभाग से और 6,863 कश्मीर संभाग से हैं।
एसजीके
Created On :   2 Oct 2020 1:30 AM IST
Tags
Next Story












