आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 5 लाख के करीब

Corona cases in Andhra Pradesh close to 5 lakhs
आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 5 लाख के करीब
आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 5 लाख के करीब
हाईलाइट
  • आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 5 लाख के करीब

अमरावती, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,794 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही 70 और मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 4,417 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में मृत्यु दर 0.89 फीसदी है जबकि ये आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 1.72 फीसदी है।

लगातार बारह दिन से राज्य में कोविड-19 के 10,000 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। संक्रमितों की कुल संख्या राज्य में अब 4,98,125 हो गई है जिसके बाद आंध प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमण वाला राज्य बन गया है।

चित्तूर में सबसे ज्यादा 473 मौतें हुई हैं। इसके बाद पूर्वी गोदावरी (427) और गुंटूर (419) में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं।

अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से ज्यादा रिकवरी हुई है। एक दिन में 11,915 मरीज इस बीमारी से ठीक हो कर घर जा चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 79.10 प्रतिशत है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 77.32 फीसदी है।

आंध्र प्रदेश में 99,689 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 72,573 टेस्ट कराए गए।

एसकेपी

Created On :   6 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story