गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख, अब तक 3,247 मौतें

Corona cases in Gujarat now 1.16 lakh, 3,247 deaths so far
गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख, अब तक 3,247 मौतें
गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख, अब तक 3,247 मौतें
हाईलाइट
  • गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख
  • अब तक 3
  • 247 मौतें

गांधीनगर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात में मंगलवार को कोरोना संकमण के 1,349 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,345 तक जा पहुंची। साथ ही और 17 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

सितंबर में अब तक कोरोना के 19,910 नए मामले सामने आ चुके हैं। रोजाना औसतन 1,327 नए मामले आ रहे हैं।

मंगलवार को 1,444 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 96,79 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

अहमदाबाद में अब तक 1,765 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। सुरत में 700 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जबकि वडोदरा में वायरस ने 151 लोगों की जान ले ली।

राज्य में कोरोना से अब तक 3,247 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 16,389 हो गई है, जिनमें 96 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   16 Sept 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story