दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.53 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

Corona cases worldwide cross 3.53 crore: Johns Hopkins
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.53 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.53 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स
हाईलाइट
  • दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.53 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

वाशिंगटन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 3.53 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 1,042,600 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार तक, कुल मामलों की संख्या 35,396,981 रही और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,042,679 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, 7,455,184 मामलों और 210,155 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।

वहीं, 6,623,815 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में इस बीमारी से 102,685 लोग जान गंवा चुके हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोनावायरस के मामलों में अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (4,915,289), रूस (1,219,796), कोलंबिया (862,158), पेरू (828,169), स्पेन (813,412), अर्जेटीना (809,728), मेक्सिको (789,780), दक्षिण अफ्रीका (682,215), फ्रांस (664,289), ब्रिटेन (518,222), ईरान (475,674), चिली (471,746), इराक (382,949), बांग्लादेश (370,132) और सऊदी अरब (336,766) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है, देश में 146,352 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

वहीं, 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में मेक्सिको (81,877), ब्रिटेन (42,459), इटली (36,002), पेरू (32,742), फ्रांस (32,317), स्पेन (32,225), ईरान (27,192), कोलंबिया (26,844), अर्जेटीना (21,468), रूस (21,375) , दक्षिण अफ्रीका (17,016), चिली (13,037), इक्वाडोर (11,681), इंडोनेशिया (11,253) और बेल्जियम (10,064) हैं।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   6 Oct 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story