दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 2.38 करोड़ हुई: जॉन्स हॉपकिन्स
वाशिंगटन, 26 अगस्त (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 2.38 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 818,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिर्टी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि बुधवार की सुबह तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 23,820,104 रही और मृतकों की संख्या बढ़कर 818,137 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, 5,777,393 मामलों और 178,477 मौतों के साथ अमेरिका दुनियाभर में इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है।
कोरोना के 3,669,995 मामलों और 116,580 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, भारत तीसरे (3,167,323) नंबर पर है और उसके बाद रूस (963,655), दक्षिण अफ्रीका (613,017), पेरू (600,438), मेक्सिको (568,621), कोलंबिया (551,688), स्पेन (412,553), चिली (400,985), ईरान (363,363), अर्जेंटीना (359,638), ब्रिटेन (329,821), सऊदी अरब (309,768), बांग्लादेश (299,628), पाकिस्तान (293,711), फ्रांस (285,902), तुर्की (261,194), इटली (261,174), जर्मनी (237,583), इराक (211,947), फिलीपींस (197,164), इंडोनेशिया (157,859), कनाडा (127,903), कतर (117,498), बोलीविया (110,999), यूक्रेन (110,949), इक्वाडोर (109,030), इजरायल (106,460) और कजाकिस्तान (104,902) हैं।
10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (61,450), भारत (58,390), ब्रिटेन (41,535), इटली (35,445), फ्रांस (30,549), स्पेन (28,924), पेरू (27,813), ईरान (20,901), कोलंबिया (17,612), रूस (16,524), दक्षिण अफ्रीका (13,308) और चिली (10,958) हैं।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   26 Aug 2020 11:30 AM IST