दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 2.28 करोड़ हुई : जॉन्स हॉपकिन्स
वाशिंगटन, 22 अगस्त (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 2.28 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 797,000 के पार पहुंच गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 22,864,873 रही और मृतकों की संख्या बढ़कर 797,787 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोरोना के 5,621,035 मामलों और 175,350 मौतों के साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर बना हुआ है।
वहीं, ब्राजील संक्रमण के 3,532,330 मामलों और 113,358 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों में भारत तीसरे (2,905,825) स्थान पर है और उसके बाद रूस (944,671), दक्षिण अफ्रीका (603,338), पेरू (567,059), मेक्सिको (549,734), कोलंबिया (513,719), चिली (393,769), स्पेन (386,054), ईरान (354,764), अर्जेंटीना (329,043), ब्रिटेन (325,241), सऊदी अरब (305,186), पाकिस्तान (291,588), बांग्लादेश (290,360), फ्रांस (271,960), इटली (257,065), तुर्की (255,723), जर्मनी (233,029), इराक (197,085), फिलीपींस (182,365), इंडोनेशिया (149,408), कनाडा (126,319), कतर (116,481), इक्वाडोर (106,481), बोलीविया (106,065), कजाकिस्तान (104,071), यूक्रेन (102,948) और इजरायल (100,716) हैं।
वहीं, 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (59,610), भारत (54,849), ब्रिटेन (41,491), इटली (35,427), फ्रांस (30,508), स्पेन (28,838), पेरू (27,034), ईरान (20,376), रूस (16,148), कोलंबिया (16,183), दक्षिण अफ्रीका (12,843) और चिली (10,723) हैं।
वीएवी
Created On :   22 Aug 2020 10:00 AM IST