दुनिया भर में कोरोना का आंकड़ा 1.6 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिंस

- दुनिया भर में कोरोना का आंकड़ा 1.6 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिंस
वॉशिंगटन, 26 जुलाई (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, रविवार को विश्व में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1.6 करोड़ के पार पहुंच गई और इसके साथ ही दुनिया भर में इसी बीमारी 644,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपनी हालिया जानकारी में बताया कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा अब 16,048,100 है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 644,537 तक पहुंच गई है।
सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका संक्रमण और मृतकों के मामले में पहले नंबर है जो क्रमश: 41,78,027 और 1,46,460 है।
ब्राजील 23,94,513 संक्रमित मरीजों और 86,449 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, मामलों के संदर्भ में भारत तीसरे नंबर (13,85,635) पर है जिसके बाद रूस (805,332), दक्षिण अफ्रीका (434,200), मेक्सिको (385,036), पेरू (375,961), चिली (343,592), ब्रिटेन (300,270), ईरान (288,839), पाकिस्तान (273,113), स्पेन (272,421), सऊदी अरब (264,973), इटली (245,864), कोलंबिया (240,795), तुर्की (225,173), बांग्लादेश (221,178), फ्रांस (217,801), जर्मनी (206,278), अर्जेंटीना (158,334), कनाडा (115,470), कतर (109,036) और इराक (107,573) जैसे देश शामिल हैं।
जिन देशों में अब तक कोरोना से 10,000 से अधिक मौतें हुई हैं उनमें ब्रिटेन (45,823), मेक्सिको (42,645), इटली (35,102), भारत (32,060), फ्रांस (30,195), स्पेन (28,432), पेरू (17,843), ईरान (15,484) और रूस (13,172) शामिल हैं।
Created On :   26 July 2020 2:30 PM IST












