एक दिन में रिकॉर्ड मामलों के साथ नेपाल में कोरोना का आंकड़ा 61 हजार के पार

- एक दिन में रिकॉर्ड मामलों के साथ नेपाल में कोरोना का आंकड़ा 61 हजार के पार
काठमांडू, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल में एक दिन में सर्वाधिक मामलों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 61,653 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रीलय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, बीते 24 घंटे में 2,020 नए मामलों के साथ शुक्रवार को यहां कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 61,593 तक पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार है जब संक्रमण की दैनिक दर 2,000 से अधिक दर्ज की गई है।
16 सितंबर को यहां पहली बार अधिकतम 1,539 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।
गुरुवार को यहां घरेलू विमान और अंतर जिला वाहन सेवाएं पुन: बहाल किए जाने और होटल व रेस्टोरेंट दोबारा खोले जाने के बाद सर्वाधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
दुकानों को फिर से खोले जाने के प्रावधान पर भी छूट दी गई है।
एएसएन/वीएवी
Created On :   19 Sept 2020 1:31 PM IST












