बिहार में कोरोना के कुल 43591 मरीज हुए, अब तक 269 मौतें

Corona has 43591 patients in Bihar, 269 deaths so far
बिहार में कोरोना के कुल 43591 मरीज हुए, अब तक 269 मौतें
बिहार में कोरोना के कुल 43591 मरीज हुए, अब तक 269 मौतें
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना के कुल 43591 मरीज हुए
  • अब तक 269 मौतें

पटना, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 2,480 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,591 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 269 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को 2,480 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43,591 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,376 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67़ 03 प्रतिशत है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 16,275 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम लगाई गई है, जिससे लोगों को कठिनाई न हो।

उन्होंने बताया, प्राइवेट अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अस्पतालों में एडमिट की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मे आई हेल्प यू बूथ या रिसेप्शन की सुविधा प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है।

बिहार में मंगलवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 411 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक सामने आए 43,591 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 7,481, भागलपुर के 2,335, मुजफ्फरपुर के 1,943, नालंदा के 1,745, सीवान के 1,341, बेगूसराय के 1,497, गया के 1,819, रोहतास के 1,695, सारण के 1,326, नवादा के 1,213, भोजपुर के 1,252, समस्तीपुर के 1,091, वैशाली के 1,053, पूर्णिया के 1,026 तथा पश्चिमी चंपारण में 1,150 मामले हैं।

Created On :   28 July 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story