बिहार में कोरोना संक्रमित लोग 1़ 36 लाख, रिकवरी रेट 87़ 70 फीसदी

Corona infected people in Bihar 1.36 lakh, recovery rate 87.70 percent
बिहार में कोरोना संक्रमित लोग 1़ 36 लाख, रिकवरी रेट 87़ 70 फीसदी
बिहार में कोरोना संक्रमित लोग 1़ 36 लाख, रिकवरी रेट 87़ 70 फीसदी
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना संक्रमित लोग 1़ 36 लाख
  • रिकवरी रेट 87़ 70 फीसदी

पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,324 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,36,337 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 1,19,572 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 6 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि रिकवरी रेट 87़ 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,324 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,337 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,267 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,19,572 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 87़ 70 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,070 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 90,024 नमूनों की जांच हुई है। अब तक राज्य में 31,87,161 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 694 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में सोमवार को 154 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 21,045 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार में मिले नए मरीजों में भागलपुर में 125, पूर्वी चंपारण व गया में 52-52, गोपालगंज में 58, मधुबनी में 68, मुजफ्फरपुर में 72, पूर्णिया में 65 और समस्तीपुर में 40 संक्रमितों की पहचान हुई है।

एमएनपी/एसजीके

Created On :   1 Sep 2020 6:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story