मप्र में कोरोना के मरीज 41604, अब तक 1048 मौतें

Corona patients 41604 in MP, 1048 deaths so far
मप्र में कोरोना के मरीज 41604, अब तक 1048 मौतें
मप्र में कोरोना के मरीज 41604, अब तक 1048 मौतें

भोपाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीजों की संख्या साढ़े 41 हजार को पार कर गई है। वहीं अब तक 1048 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में 870 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मरीज 169 इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या 9069 हो गई है। वहीं भोपाल की स्थिति पहले से बेहतर हुई है और 91 नए मरीज मिले हैं। इस तरह यहां कुल मरीजों की संख्या 7961 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत होने से कुल मौतों का आंकड़ा 1048 हो गया है। इंदौर में अब तक 337, भोपाल में 232 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में 643 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं। अब तक 31 हजार 239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 9317 मरीज हैं।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   12 Aug 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story