मप्र में कोरोना मरीज 40 हजार के करीब

भोपाल 10 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का दौर जारी है और आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच रहा है। वहीं मौतों की संख्या हजार को पार कर गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर भोपाल से आगे निकल रहा हैं। बीते 24 घंटों में कुल 866 मरीज सामने आए। कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 891 हो गई है। सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 208 मरीज सामने आए है। यहां मरीजों की संख्या अब 8724 हो गई है।वहीं भोपाल में 89 मरीज बढ़े और कुल संख्या 7770 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत होने से कुल संख्या 1015 हो गई है। बीते 24 घंटों में भोपाल में छह मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में अब तक 333, भोपाल में 220 मरीज की मौत हेा चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में 654 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए है। अब एक्टिव मरीज 9202 है।
एसएनपी/आरएचए
Created On :   10 Aug 2020 10:31 PM IST