- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Corona patients cross over 7,000 in Bihar, 44 deaths so far
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 के पार, अब तक 44 की मौतें

हाईलाइट
- बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 के पार, अब तक 44 की मौतें
पटना, 18 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 का आंकड़ा पारकर 7,040 तक पहुंच गया। इस बीच, वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई। राहत की बात है कि अब तक 4,961 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अब तक कुल 1,39,584 नमूनों की जांच की गई है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,040 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 185 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि गुरुवार को 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कुल 4,961 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,987 सक्रिय मामले हैं।
तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य (बिहार) वापस आए 4,687 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सिंह ने बताया कि गुरुवार को 63 वर्षीय गया निवासी एक कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि बुधवार को दो व्यक्तियों की मौत हुई थी। इनमें से एक 70 वर्षीय दरभंगा के निवासी जो अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे तथा दूसरे व्यक्ति 53 वर्षीय नालंदा निवासी भी अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे, की मौत हो गई। इस तरह कोरोना की चपेट में आने से अब तक 44 व्यक्तियों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि विभाग के द्वारा विशेष रणनीति के तहत नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मुख्य सचिव के स्तर पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के साथ कोरोना से जुड़े सभी बिंदुओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई।
इस दौरान समुदाय स्तर पर अधिक से अधिक नमूने संग्रह करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे संक्रमण की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर संक्रमण की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों का उचित इलाज सुनिश्चित कराने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : भारत ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के निर्यात से प्रतिबंध हटाया
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व चाहता है : हसीना
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस, सप्ताहांत के पहले कोई राहत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प
दैनिक भास्कर हिंदी: एसबीआई को 398 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाली दिल्ली की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज