बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1..56 लाख, अब तक 808 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1..56 लाख, अब तक 808 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1..56 लाख, अब तक 808 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1..56 लाख
  • अब तक 808 लोगों की मौत

पटना, 12 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,56,866 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 1,421 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 808 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,421 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,56,866 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,700 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,41,158 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 8,9़99 फीसदी पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,05,930 नमूनों की जांच हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

पटना जिला अभी भी कोरोना के मामलों के लिहाज से पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 205 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 62, पूर्वी चंपारण में 50, गोपालंगज में 47, कटिहार में 51, मधुबनी में 53, मुजफ्फरपुर में 67, पूर्णिया में 60, सहरसा में 43 और सारण में 35 संक्रमितों की पहचान हुई है।

एमएनपी/एएनएम

Created On :   12 Sep 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story