नोएडा में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86.2 फीसदी

Corona patients recovering 86.2 percent in Noida
नोएडा में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86.2 फीसदी
नोएडा में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86.2 फीसदी

गौतमबुद्धनगर (उप्र), 15 अगस्त (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन जिले में राहत की खबर ये है कि जिले में मृत्युदर 1 फीसद से भी कम है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा राज्य रिपोर्ट साझा की गई, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए तो वहीं 70 मरीज स्वस्थ भी हुए।

जिले में अब तक कुल 5433 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। यानी की जिले में मरीजों के सही होने की दर 86.2 फीसदी है। वहीं 826 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिले में 1 अगस्त को आखिरी कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर्ज हुई थी, जिसके बाद से अब तक जिले में एक भी मृत्यु दर्ज नहीं हुई है। अधिकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में मृत्युदर 0.7 फीसद है। जिले में कोरोना से अब तक 43 मौतें हुई हैं।

शुक्रवार को जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुपालन में नोएडा के 5 क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन मेडिकल टेस्टिंग की गई। जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कैम्प में कुल 1355 लोगों का रैपिड एंटीजन जांच हुई, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। इसमे राहत की बात यह रही कि 1355 लोगों में से कुल 39 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए।

यदि टीम के सदस्यों को किसी घर में रोगी मिलता है, तो उन रोगियों की पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कराई जाती है। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दी जाती है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से ऐसे रोगियों को डेडिकेटेड क्वारंटाइन इकाई में भर्ती कराया जाता है।

एमएसके/एसजीके

-- आईएएनएस

Created On :   15 Aug 2020 3:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story