ओडिशा में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2,924 मामले दर्ज

Corona records 2,924 cases in one day in Odisha
ओडिशा में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2,924 मामले दर्ज
ओडिशा में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2,924 मामले दर्ज

भुवनेश्वर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक एक-दिवसीय 2,924 कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 343 हो चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी।

यहां के गंजम और खोरधा जिलों में दो-दो मौतें हुईं हैं, वहीं भद्रक, बलांगीर, कटक, जाजपुर, कंधमाल और सुबरनपुर जिलों में एक-एक मौत हुई है।

नए मामलों में से 1,815 मामले क्वारंटीन सेंटर्स के हैं और 1,109 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।

खोरधा जिले में सबसे अधिक 488 नए मामले दर्ज हुए, उसके बाद गंजम में 318, कटक में 189, सुंदरगढ़ में 161 और पुरी में 144 मामले दर्ज किए गए।

राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 18,928 हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 40,726 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

एसडीजे -एसकेपी

Created On :   16 Aug 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story