कर्नाटक में कोरोना के 9,894 नए मामले और 104 नई मौतें दर्ज

- कर्नाटक में कोरोना के 9
- 894 नए मामले और 104 नई मौतें दर्ज
बैंगलुरु, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 9,894 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,59,445 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी।
पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से कर्नाटक में 104 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 7,265 हो गई है।
अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटों में 8,402 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं।
नई मौतों में 96 साल के एक उम्रजराज व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई, जबकि दक्षिण कन्नाडा में 21 साल के एक नौजवान की मौत दर्ज की गई है।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कर्नाटक में 5,94,019 प्राथमिक संपर्क और 5,36,625 माध्यमिक संपर्क हैं, जबकि 5,13,883 से अधिक व्यक्ति घर पर ही क्वारंटीन में हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 67,955 नमूनों की जांच हुई जिसमें 36,298 आरटी-पीसीआर से हुई।
एसकेपी
Created On :   13 Sept 2020 10:30 PM IST