आगरा में कोरोना रिकवरी दर 86.18 प्रतिशत हुई

Corona recovery rate in Agra stands at 86.18 percent
आगरा में कोरोना रिकवरी दर 86.18 प्रतिशत हुई
आगरा में कोरोना रिकवरी दर 86.18 प्रतिशत हुई
हाईलाइट
  • आगरा में कोरोना रिकवरी दर 86.18 प्रतिशत हुई

आगरा, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। आगरा में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 44 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,852 हो गई। कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 5,043 है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 681 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट में भी 3.01 प्रतिशत के साथ गिरावट देखने को मिली। रिकवरी दर भी बढ़कर 86.18 फीसदी हो गई है। जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 1,94,596 है।

जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि आगरा मॉडल की सफलता पर उच्च स्तर पर फिर से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मॉडल के विवरण में दिलचस्पी दिखाई है।

जिले का कोविड-19 टास्क फोर्स कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से संक्रमण से लड़ने के लिए एक बहुस्तरीय रणनीति का अनुपालन कर रहा है, रोकथाम और बफर जोन की तुरंत पहचान कर रहा है, हॉटस्पॉट्स को तुरंत सैनिटाइज कर रहा है। जिले के विभिन्न हिस्सों में 55 आरआरटी टीमें तैनात हैं।

वीएवी

Created On :   3 Oct 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story