भारत में कोरोना रिकवरी दर 70 फीसदी के आसपास

Corona recovery rate in India is around 70 percent
भारत में कोरोना रिकवरी दर 70 फीसदी के आसपास
भारत में कोरोना रिकवरी दर 70 फीसदी के आसपास

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन के साथ प्रभावी रणनीति, आक्रामक स्तर और व्यापक तरीके से परीक्षणको अंजाम देने से कोरोनावायर संक्रमित मरीजों के ठीक होने के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है। मरीजों के ठीक होने की दर करीब 70 प्रतिशत है।

कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में एक ही दिन में 53,601 मामलों की वृद्धि दर्ज हुई है, जिससे कुल मामलों की संख्या 22,68,675 हो गई है।

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, और ज्यादा मरीजों के ठीक होने ठीक हुए मरीजों की संख्या 15,83,489 हो गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 47,746 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

देश में फिलहाल 6,39,929, सक्रिय मामले हैं जो कुल मामलों का केवल 28.21 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा, भारत की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट (जांच, पता, लगाना, इलाज) की रणनीति वांछित परिणाम दिखा रही है - रिकवरी प्रतिशत और सक्रिय मामलों के प्रतिशत के बीच अंतर हर दिन बढ़ रहा है।

वीएवी/एसजीके

Created On :   11 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story