कोरोना वायरस शायद चमगादड़ों के बीच कई दशकों से फैल चुका था : रिसर्च

Corona virus probably spread among bats for several decades: research
कोरोना वायरस शायद चमगादड़ों के बीच कई दशकों से फैल चुका था : रिसर्च
कोरोना वायरस शायद चमगादड़ों के बीच कई दशकों से फैल चुका था : रिसर्च
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस शायद चमगादड़ों के बीच कई दशकों से फैल चुका था : रिसर्च

बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। प्रकृति सूक्ष्मजीवविज्ञान पत्रिका ने ऑनलाइन कोविड-19 के स्रोत के बारे में एक अंतरराष्ट्रीय दल के अनुसंधान का परिणाम जारी किया। इस अध्ययन से पता चला है कि नोवेल कोरोना वायरस 40 से 70 साल पहले के वायरस से परिवर्तित हुआ है। वास्तव में इस तरह का वायरस चमगादड़ में कई दशकों से फैल चुके थे। अध्ययनकर्ताओं के विचार में वायरस के स्रोत का पता लगाना महामारी के नियंत्रण के लिए नाजुक है।

अध्ययनकर्ताओं ने अनुसंधान में पाया गया है कि चमगादड़ इन वायरसों का मुख्य माध्यम है। इस अध्ययन दल के सदस्य अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश एडिनबर्ग युनिवर्सिटी, हांगकांग विश्वविद्यालय से आये हैं।

वहीं, बीबीसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इस अध्ययन के परिणाम से ऐसे कथन निराधार बन गये हैं, जैसे वायरस लैब से निकला है या फिर इसे बनाया गया है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   30 July 2020 6:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story