तेलंगाना में कोरोनावायरस के मामले डेढ़ लाख के पार

Coronavirus cases exceeded 1.5 lakh in Telangana
तेलंगाना में कोरोनावायरस के मामले डेढ़ लाख के पार
तेलंगाना में कोरोनावायरस के मामले डेढ़ लाख के पार
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोनावायरस के मामले डेढ़ लाख के पार

हैदराबाद, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,534 नए मामलों के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख के पार चली गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

तेलंगाना में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,176 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 927 हो गई है। कोरोनावायरस के डेढ़ लाख का आकड़ा पार करने वाला तेलंगाना देश में नौवां राज्य बन गया है।

राज्य सरकार ने हालांकि दावा किया कि मृत्यु दर राज्य में काफी कम है और रिकवरी रेट काफी अच्छा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यहां मृत्यु दर 0.61 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय आंकड़ा 1.68 फीसदी की तुलना में काफी अच्छा है।

मरने वालों में 53.87 फीसदी लोग दूसरी कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

अभी तक जितने भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं उनमें 69 फीसदी लोगों में कोई लक्षण नहीं पाए गए।

राज्य में अब तक 19,53,571 नमूनों की जांच हुई है। लेकिन अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसमें से कितने लोगों का एंटीजेन टेस्ट हुआ है।

एसकेपी

Created On :   10 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story