मप्र में कोरोनावायरस महामारी घोषित

Coronavirus epidemic declared in MP
मप्र में कोरोनावायरस महामारी घोषित
मप्र में कोरोनावायरस महामारी घोषित
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोनावायरस महामारी घोषित

भोपाल, 15 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नोवेल कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में लिया गया।

आधिकारिक तौर जारी बयान के अनुसार, राज्य में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है, और इसके मद्देनजर नए दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं।

बयान के अनुसार, मध्यप्रदेश सरकार नोवेल कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, सार्वजनिक पुस्तकालय, वॉटर पार्क, जिम, स्वीमिंग-पूल, आंगनवाड़ी आदि को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था को बंद किया गया है। सांस्कृतिक समारोह, सार्वजनिक समारोह, आधिकारिक यात्राओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। इसके साथ ही, 20 से अधिक लोगों की सभाओं को रोकने के लिए कानूनी उपाय किए गए हैं।

Created On :   15 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story