ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौत 130,000 के पार

Covid-19 death in Brazil crosses 130,000
ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौत 130,000 के पार
ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौत 130,000 के पार
हाईलाइट
  • ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौत 130
  • 000 के पार

रियो डी जनेरियो, 12 सितंबर (आईएएनएस)। ब्राजील सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और 874 मौतें दर्ज करने के बाद यहां मौत का आंकड़ा 130,000 को पार कर गया हैं। संक्रमण से अब तक कुल 130,396 मौतें हो गई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 के 43,718 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 4,282,164 हो गए हैं।

देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य साओ पाउलो संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं, जहां 882,809 मामले और 32,338 मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद रियो डी जनेरियो में 240,453 मामले और 16,883 मौतें हुई हैं।

लैटिन अमेरिका में ब्राजील में कोविड-19 मामलों और मौतों की संख्या सबसे अधिक है।

एमएनएस

Created On :   12 Sept 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story