भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हजार के पार, कुल 60,975 नए मामले

Death toll from corona in India crosses 58 thousand, total 60,975 new cases
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हजार के पार, कुल 60,975 नए मामले
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हजार के पार, कुल 60,975 नए मामले

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 60,975 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31,67,323 तक पहुंच गई है। इस दौरान 848 लोगों की जानें गई हैं जिसे लेकर देश में मरने वालों की कुल संख्या अब 58,390 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि यद्यपि देश में महामारी से हो रहे लोगों की मृत्यु दर गिरकर 1.84 फीसदी तक आ गई है, लेकिन यह अभी भी ब्राजील से लगभग 57,000 कम मौतें और अमेरिका की तुलना में 1,19,000 कम है।

बात अगर संक्रमण से ठीक हुए मरीजों के बारे में की जाए तो यह आंकड़ा 24 लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 66,550 रोगी महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जिन्हें शामिल करते हुए स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या 24,04,585 पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 7,04,348 है। सोमवार को अधिकतम 9,25,383 नमूनों की जांच हुई।

महाराष्ट्र वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां मरीजों का आंकड़ा 6,82,383 है और 22,253 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं। इसके बाद सूची में 3,79,385 मामलों और 6,517 मौतों के साथ तमिलनाड़ु दूसरे नंबर पर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य भी शामिल हैं।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   25 Aug 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story