तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार

Death toll from Kovid-19 in Telangana crosses 1 thousand
तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार
तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार

हैदराबाद, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 9 मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या एक हजार के पार चली गई है। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,159 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1.65 लाख को पार कर गई।

एक हजार से ज्यादा मौतों के मामले में तेलंगाना देश में अब 13वां राज्य बन गया है। हालांकि यहां मृत्यु दर 0.62 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.62 फीसदी है।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में 53.87 फीसदी लोगों में कई अन्य बीमारियां भी थी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 2,108 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही कुल रिकवरी 1,33,555 हो गई है। रिकवरी रेट 80.94 फीसदी हो गई है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 78.59 फीसदी है।

राज्य में एक्टिव मामले 30,443 हैं जिसमें से 23,674 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 53,094 नमूनों की जांच की जिसके बाद जांच की गई कुल नमूनों की संख्या 23,29,316 हो गई है।

एसकेपी

Created On :   17 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story