दिल्ली : अस्पतालों में 28 सौ कोरोना रोगी, 12 हजार बेड खाली

Delhi: 28 hundred corona patients in hospitals, 12 thousand beds empty
दिल्ली : अस्पतालों में 28 सौ कोरोना रोगी, 12 हजार बेड खाली
दिल्ली : अस्पतालों में 28 सौ कोरोना रोगी, 12 हजार बेड खाली
हाईलाइट
  • दिल्ली : अस्पतालों में 28 सौ कोरोना रोगी
  • 12 हजार बेड खाली

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में करीब 2800 कोरोना रोगी भर्ती हैं। वहीं अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित 12 हजार से अधिक बेड अब खाली हैं। रविवार को दिल्ली में 1075 नए कोरोना रोगी सामने आए। इसी दौरान 1807 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 21 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी तक कोरोना से कुल 3827 मौतें हो चुकी हैं। अभी तक कुल 1,30,606 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,14,875 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में 11,904 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 6976 लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। दिल्ली में कुल 714 कंटेनमेंट जोन हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में 15,475 बेड कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इनमें से 2856 बेड उपयोग में हैं, जबकि 12,619 बेड विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पड़े हैं।

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भी 450 बेड का नया सरकारी अस्पताल का शुरू किया गया है। फिलहाल यह अस्पताल पूरी तरह से कोराना के उपचार को समर्पित रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, बीते एक महीने में हमने कोरोना पर विजय पाई है यह कहना सही है, लेकिन हमने यह लड़ाई जीत ली है, अभी ऐसा कहना सही नहीं होगा। कोरोना मृत्यु दर कम हुई है। कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। रिकवरी बढ़ी है। यह सब कुछ लोगों की मेहनत डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत का नतीजा है। इसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं।

-- आईएएनएस

Created On :   26 July 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story