दिल्ली : कोरोना के चलते मेट्रो परिसर की करीब 400 दुकानें प्रभावित

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली मेट्रो का परिचालन मार्च महीने के अंत से बंद है। ऐसे में 5 अगस्त को मेट्रो ट्रेनों का संचालन ठप हुए करीब 4 महीने से अधिक हो चुके हैं। ऐसे में मेट्रो बंद होने से मेट्रो परिसर के अंदर मौजूद कैफे, गिफ्ट शॉप्स आदी दुकानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
दिल्ली मेट्रो का करीब 389 किलोमीटर का नेटवर्क है और कुल 285 स्टेशन हैं। वहीं 300 से अधिक ट्रेनें हैं जो संचालित होती हैं। इन सभी मेट्रो स्टेशन के अंदर करीब 400 दुकाने मौजूद हैं। जिन पर कोरोना के चलते बंद हुए मेट्रो स्टेशन का सीधा प्रभाव पड़ा है।
हालांकि दिल्ली मेट्रो परिसर में इन सभी व्यावसायिक और लघु प्रितिष्ठानों के मालिकों ने दिल्ली मेट्रो को एक चिट्ठी लिखकर किराये में रियायत देने की बात भी कही है। वहीं दिल्ली मेट्रो की तरफ से इन सभी को स्पष्ट कर दिया गया है कि इस विषय पर सरकारी निर्देशों का अध्ययन कर रहे हैं, वहीं कोई भी प्रतिकूल निर्णय लघु व्यवसायियों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है।
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने आईएएनएस को बताया, दिल्ली मेट्रो परिसर में किराये पर चल रहे व्यावसायिक व लघु प्रतिष्ठानों पर कोविड महामारी का बुरा असर पड़ा है।
उन्होंने बताया, दुकानदारों ने दिल्ली मेट्रो से लिखित अनुरोध कर किराये में रियायत की मांग की है। दिल्ली मेट्रो इस विषय पर सरकारी निर्देशों का अध्ययन कर रही है। कोई भी प्रतिकूल निर्णय लघु व्यवसायियों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। हमारा दायित्व है कि हम उनकी मदद करें।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान दिल्ली मेट्रो इस समस्या पर गहनता से विचार करने के बाद शीघ्र ही कोई निर्णय लेगी।
हालांकि मेट्रो परिसर के अंदर ये सभी दुकाने किराये पर हैं। मेट्रो में सफर करने वाले लोग अधिकतर मेट्रो परिसर के अंदर ही कुछ न कुछ लेकर खाया करते थे। लॉकडाउन से पहले मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या करीबन 28 लाख थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिलहाल मेट्रो बंद है, जिस वजह से इन सभी दुकानों पर इसका असर पड़ा है।
Created On :   5 Aug 2020 5:31 PM IST