आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं डिप्टी सीएम सिसोदिया

Deputy CM Sisodia can be shifted from ICU to general ward
आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं डिप्टी सीएम सिसोदिया
आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं डिप्टी सीएम सिसोदिया
हाईलाइट
  • आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं डिप्टी सीएम सिसोदिया

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमित दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। मनीष सिसोदिया कोरोना के साथ साथ डेंगू से भी पीड़ित हैं। स्वास्थ्य में सुधार के उपरांत अब उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले कोरोना के उपचार के लिए उन्हें शुक्रवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सांस लेने में आ रही दिक्कत और शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घटने के बाद बृहस्पतिवार शाम मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश सरकारी अस्पताल में भर्ती थे।

48 वर्षीय मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस से ग्रस्त दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुधवार को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां स्वास्थ्य में आई दिक्कतों के बाद मनीष सिसोदिया को मैक्स में भर्ती कराया गया।

उपमुख्यमंत्री के विषय में जानकारी देते हुए उनके एक पारिवारिक मित्र ने कहा, मनीष सिसोदिया को सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी। हालांकि अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है, उनके शरीर का ऑक्सीजन स्तर भी सुधरा है और उन्हें सांस लेने में अब इतनी तकलीफ नहीं है। अस्पताल में कोरोना के साथ-साथ उन्हें डेंगू का उपचार भी दिया जा रहा है। उनकी प्लेटलेट्स अब स्थिर हैं।

सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में थे। गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में वित्त और शिक्षा जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं।

14 सितंबर को ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आठ अन्य विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें प्रमिला टोकस, गिरीश सोनी, राजेश गुप्ता, ऋतुराज, वीरेंद्र सिंह कादयान, अजय महावर, सुरेंद्र कुमार और विशेष रवि शामिल हैं।

जीसीबी/एएनएम

Created On :   26 Sept 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story