डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांत, पत्नी को मिली अस्पताल से छुट्टी

By - Bhaskar Hindi |2 Oct 2020 11:01 AM IST
डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांत, पत्नी को मिली अस्पताल से छुट्टी
हाईलाइट
- डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांत
- पत्नी को मिली अस्पताल से छुट्टी
चेन्नई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता से राजनेता बने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज मियॉट इंटरनेशनल अस्पताल में चल रहा था। विजकांत और उनकी पत्नी को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी।
अस्पताल द्वारा सारी एक बयान में कहा गया कि डीएमडीके के महासचिव और पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रेमलता ने इलाज के दौरान अच्छी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
विजयकांत 22 सितंबर को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं उनकी पत्नी 28 सितंबर को कोरोना से संक्रमित हुईं।
तमिलनाडु में डीएमडीके सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में है।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   2 Oct 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story