मेघालय में डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला गया 24 किलो का ट्यूमर

शिलॉन्ग, 6 अगस्त (आईएएनएस)। मेघालय में डॉक्टरों की एक टीम ने 37 वर्षीय एक महिला मरीज के पेट से 24 किलोग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने दी।
संगमा ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि तुरा डिस्ट्रिक्ट मेटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में तीन घंटे की लंबी सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ट्यूमर को हटा दिया।
संगमा ने कहा, मैं डॉ. विंस मोमिन और मेडिकल टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं और मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट इसिल्डा संगमा ने कहा कि ईस्ट गाारो हिल्स की महिला को 29 जुलाई को अस्पताल में तब भर्ती कराया गया था, जब उनके पेट में बहुत दर्द हुआ और 3 अगस्त को सर्जरी की गई।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने रोगी को रक्तदान भी किया, वहीं कम्यूनिटि के सदस्यों ने सर्जरी और अन्य उपचार लागतों के लिए वित्तीय सहायता दी।
Created On :   6 Aug 2020 12:31 PM IST












