यूरोपीय संघ कोविड-19 वैक्सीन की समान उपलब्धता की पहल से जुड़ा

EU joins initiative of equal availability of Kovid-19 vaccine
यूरोपीय संघ कोविड-19 वैक्सीन की समान उपलब्धता की पहल से जुड़ा
यूरोपीय संघ कोविड-19 वैक्सीन की समान उपलब्धता की पहल से जुड़ा
हाईलाइट
  • यूरोपीय संघ कोविड-19 वैक्सीन की समान उपलब्धता की पहल से जुड़ा

ब्रसेल्स, 1 सितंबर (आईएएनएस)। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि यूरोपीय संघ (ईयू) कोविड-19 वैक्सीन की खरीद प्रणाली के लिए कोवेक्स फैसिलिटी में शामिल होने के लिए तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को आयोग ने कोवेक्स का समर्थन करने के लिए गारंटियों में 40 करोड़ यूरो (477 मिलियन डॉलर) का योगदान देने की घोषणा की। इसका उद्देश्य कम और मध्यम आय वाले देशों के लिए टीकों की समान और उचित पहुंच सुनिश्चित करना है।

अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी को लेकर यूरोपीय आयुक्त जुट्टा उरपिलेनेन ने कहा कि केवल दुनियाभर में कोविड-19 टीकों के लिए समान पहुंच को सुनिश्चित करके क्या हम इस महामारी को समाप्त कर सकेंगे और एक स्थायी रिकवरी सुनिश्चित कर पाएंगे।

बता दें कि कोवेक्स में ईयू की भागीदारी वैक्सीन कंपनियों के साथ चल रही बातचीत की पूरक होगी, जिसका उद्देश्य मैन्यूफैक्चरिंग की क्षमता बढ़ाना है।

कोवेक्स सुविधा का लक्ष्य 2021 के अंत तक विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं से बातचीत करके दो अरब वैक्सीन डोज खरीदना है।

कोवेक्स को कई अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थानों के नेतृत्व में अप्रैल में लॉन्च किया गया, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन भी शामिल है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, अभी 9 सीईपीआई समर्थित वैक्सीन कैंडिडेट कोवेक्स के हिस्से हैं, इसके अलावा अन्य उत्पादकों के साथ बातचीत चल रही है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story