मप्र में कोरोना के बीच जिंदगी को पटरी पर लाने की कवायद

- मप्र में कोरोना के बीच जिंदगी को पटरी पर लाने की कवायद
भोपाल, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं आम जिंदगी को पटरी पर लाने के प्रयास भी जोरों पर हैं। इसी के तहत जहां लोक परिवहन सेवा को गति दी जा रही है, वहीं संग्रहालयों को खोला जा रहा है। इतना ही नहीं पर्यटन स्थलों को भी सामान्य बनाने की तैयारी है।
राज्य में कोरोना के संक्रमण के चलते मार्च के दूसरे और तीसरे सप्ताह में तमाम गतिविधियों को रोक दिया गया था। वर्तमान में कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो मगर आम जिंदगी को सामान्य बनाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निदेशरें का पालन करते हुए सरकार लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के प्रयास तेजी से कर रही है।
कोरोना के बीच जीने की आदत को मजबूत करने के लिए जारी प्रयासों के क्रम में लोक परिवहन सेवा को राजधानी में शुरू कर दिया गया है। फिलहाल लो फ्लोर बसें कम संख्या में चल रही हैं, मगर आगामी समय में इसे बढ़ाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही राज्य के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालय को भी खोल दिया गया है।
पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के आयुक्त शिवशेखर शुक्ला ने बताया, कोरोना संक्रमण के कारण 17 मार्च से सभी संग्रहालय और राज्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब इन स्थानों पर भारत और राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निदेशरें का पालन करते हुए दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह 21 मार्च से बंद चल रहा जनजातीय संग्रहालय भी आम दर्शकों के लिए खुल गया है।
राज्य का पर्यटन विकास निगम भी गतिविधियों को बढ़ा रहा है। निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन ने बताया कि राजधानी के करीब स्थित हलाली र्रिटीट पर सितंबर के अंतिम सप्ताह से लोग पिकनिक के साथ ही पारिवारिक और सामाजिक आयोजन कर सकेंगे। केन्द्र शासन द्वारा अनलॉक-चार के तहत जारी गाइडलाइन्स के अनुसार 21 सितंबर से आयोजन में 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी जा सकेगी।
इसके अलावा राज्य सरकार रविवार को लॉकडाउन समाप्त करने का फैसला ले चुकी है। इससे पहले सप्ताह में दो दिन -- रविवार और उसके अलावा शनिवार या सोमवार को पूरी तरह बाजार बंद रहते थे। मगर अब ऐसा नहीं है।
राज्य में कुल मिलाकर मार्च से पहले की स्थितियों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। कोरोना ने आम जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन कराने और करने के निर्देश सभी को दिए जा रहे हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है। कुल मरीजों की संख्या 68 हजार 586 हो गई है। राज्य में इंदौर में संख्या 13 हजार 752 हो गई है। वहीं भोपाल में कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 56 हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 1483 मौतें कोविड-19 से हो चुकी है।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   4 Sept 2020 1:31 PM IST












