अमेरिका में ओरेगॉन वाइल्डफायर पर फेसबुक ने हटाए फर्जी पोस्ट

Facebook removes fake posts on Oregon wildfire in America
अमेरिका में ओरेगॉन वाइल्डफायर पर फेसबुक ने हटाए फर्जी पोस्ट
अमेरिका में ओरेगॉन वाइल्डफायर पर फेसबुक ने हटाए फर्जी पोस्ट
हाईलाइट
  • अमेरिका में ओरेगॉन वाइल्डफायर पर फेसबुक ने हटाए फर्जी पोस्ट

सैन फ्रांसिस्को, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। फेसबुक ने रविवार को बताया कि उनके द्वारा कुछ ऐसे फर्जी पोस्ट और गलत सूचनाओं को हटाया गया है, जिनमें यह दावा किया गया था कि अमेरिका के ओरेगॉन राज्य में जंगल में लगी आग के पीछे एंटीफा जैसे आतंकी संगठनों और चरम वामपंथी कार्यकर्ताओं का हाथ रहा है।

ओरेगन में डगलस काउंटी शेरिफ के कार्यालय सहित कई संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की घटनाओं पर फैलाई जा रही झूठी अफवाहों के बारे में चेतावनी जारी करने के बाद फेसबुक द्वारा यह घोषणा की गई।

कंपनी के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, हम कुछ ऐसे झूठे दावे हटा रहे हैं जिनमें कहा गया है कि कुछ विशेष समूहों द्वारा ओरेगॉन में वाइल्डफायर की शुरुआत की गई है। कानून प्रवर्तन ने इस बात की पुष्टि की है कि इस तरह की अफवाहों से स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों का ध्यान भटक रहा है और वे आग से निपटने और लोगों की रक्षा करने के अपने काम को सही से नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, हमारा प्रयास पहले भी ऐसी विषयसामग्रियों को हटाने का रहा है जिनसे आम जनता पर जोखिम का खतरा बना रहता है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   13 Sept 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story