गूगल पिक्सल 5 में डुअल रियर कैमरा संग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स

Features like dual rear camera with fingerprint sensor in Google Pixel 5
गूगल पिक्सल 5 में डुअल रियर कैमरा संग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स
गूगल पिक्सल 5 में डुअल रियर कैमरा संग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स

सैन फ्रांसिस्को, 23 अगस्त (आईएएनएस)। गूगल के पिक्सल 5 को लॉन्च करने की उम्मीद 30 सितंबर को है और अब एक नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस स्मार्टफोन में स्क्वायर शेप्ड में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा और साथ ही डिस्प्ले में पंच होल होने की भी बात कही जा रही है, जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा।

ऑनलीक्स में प्रस्तुत की गई इसकी तस्वीरों में रियर पर एक फ्लैश के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाई पड़ रहा है।

सितंबर के आखिरी दिन पिक्सल 5जी का ऐलान ब्लैक और ग्रीन जैसे रंगों में किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को हाल ही में एक एआई बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि यह एसडी765जी एसओसी द्वारा संचालित है।

डिवाइस के अंदर एसडी765जी की उपस्थिति से पता चलता है कि यह 5जी के साथ पिक्सल का डेब्यू फोन होगा।

यह डिवाइस ऐसा पहला पिक्सल फोन होगा जिसमें 8जीबी रैम दिया जा रहा है। हालांकि एआई बेंचमार्क में डिवाइस से संबंधित किसी और स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया गया है।

फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ 120 हटर्ज ओएलईडी पैनल के देने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसमें कई और नए फीचर्स होंगे जैसे कि आईपी वॉटर रेटिंग और वायरलेस चार्जिग सपोर्ट इत्यादि।

एएसएन/एसजीके

Created On :   23 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story