फ्लिपकार्ट होलसेल ने 12 नए शहरों में पैर पसारे

Flipkart wholesale spread to 12 new cities
फ्लिपकार्ट होलसेल ने 12 नए शहरों में पैर पसारे
फ्लिपकार्ट होलसेल ने 12 नए शहरों में पैर पसारे
हाईलाइट
  • फ्लिपकार्ट होलसेल ने 12 नए शहरों में पैर पसारे

बेंगलुरू, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। डिजिटल बिजनेस टू बिजनेस मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने गुरुवार को त्यौहारी सीजन को देखते हुए 12 नए शहरों में प्रवेश की घोषणा की।

अब फ्लिपकार्ट होलसेल गाजियाबाद, फरीदाबाद, मैसुरू, चंडीगढ़ ट्रायसिटी, मेरठ, आगरा, जयपुर, थाने-भिवंडी-उल्हासनगर, ग्रेटर मुम्बई, वसई-मीरा-भयंदर, थाने (कल्याण-दोम्बीवली) और थाने (नवी मुम्बई) में भी ऑपरेट करेगा।

इन शहरों में फ्लिपकार्ट होलसेल ने फैशन कटेगरी के लिहाज से विस्तार किया है और साथ ही साथ इसका मकसद किराना और माइक्रो, छोटे और मझोले व्यवसायियों को डिजिटली मजबूत करना है।

इस साल के अंत तक फ्लिपकार्ट होलसेल ने होम एवं किचन कटेगरी के साथ-साथ ग्रॉसरी सेगमेंट में भी विस्तार की योजना बनाई है।

अपने लॉन्च के समय फ्लिपकार्ट होलसेल गुरुग्राम, दिल्ली और बेंगलुरू मे सिर्फ फुटवियर तथा अपेरेल कटेगरी में उपलब्ध था।

जेएनएस

Created On :   24 Sept 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story