फ्रांस: 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड-19 के 7 हजार नए मामले

France: 7 thousand new cases of Kovid-19 registered in 24 hours
फ्रांस: 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड-19 के 7 हजार नए मामले
फ्रांस: 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड-19 के 7 हजार नए मामले
हाईलाइट
  • फ्रांस: 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड-19 के 7 हजार नए मामले

पेरिस, 3 सितंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में कोरोनावायरस के 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से यह तीसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को यहां 7,017 नए मामले आए, जो कि पिछले दिन की तुलना में 2,000 ज्यादा थे। इसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,31,034 हो गई है। इससे पहले फ्रांस में 31 मार्च को 7,578 मामले दर्ज हुए थे।

परीक्षण किए गए कुल नमूनों की तुलना में पॉजिटिव पाए गए परीक्षणों की दर पिछले दिन की तरह 4.3 प्रतिशत ही थी।

इसके अलावा मंगलवार से बुधवार के बीच 25 लोगों की इस घातक वायरस के कारण मौत होने के बाद कुल मृत्यू संख्या 30,686 हो गई है।

अस्पताल में गहन देखभाल में भर्ती रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं क्लस्टर्स की संख्या भी बढ़कर 384 हो गई है।

स्वास्थ्य महानिदेशालय (डीजीएस) ने बताया है कि पिछले सात दिनों में 10 लाख से अधिक परीक्षण (10,04,859) किए गए हैं।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   3 Sept 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story