तमिलनाडु में पूर्णबंदी 31 अगस्त तक बढ़ी

Full ban in Tamil Nadu increases till 31 August
तमिलनाडु में पूर्णबंदी 31 अगस्त तक बढ़ी
तमिलनाडु में पूर्णबंदी 31 अगस्त तक बढ़ी
हाईलाइट
  • तमिलनाडु में पूर्णबंदी 31 अगस्त तक बढ़ी

चेन्नई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने गुरुवार को कोविड-19 के कारण पूर्णबंदी (लॉकडाउन) की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों में कुछ छूट देने का भरोसा भी दिया।

यहां जारी एक बयान में, पलानीस्वामी ने कहा कि बुधवार को जिला कलेक्टरों के साथ और गुरुवार को चिकित्सा विशेषज्ञों व वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुए विमर्श के आधार पर कोविड-19 लॉकडाउन जो 31 जुलाई को खत्म होने वाला था, उसे समूचे राज्य में 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगस्त महीने में बिना किसी रियायत के सभी रविवारों को पूर्णबंदी लागू रहेगी।

Created On :   30 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story