गोवा: कोविड-19 होम आईसोलेशन मरीजों को मिलेगी मुफ्त हेल्थ किट

Goa: Kovid-19 Home Isolation Patients To Get Free Health Kit
गोवा: कोविड-19 होम आईसोलेशन मरीजों को मिलेगी मुफ्त हेल्थ किट
गोवा: कोविड-19 होम आईसोलेशन मरीजों को मिलेगी मुफ्त हेल्थ किट
हाईलाइट
  • गोवा: कोविड-19 होम आईसोलेशन मरीजों को मिलेगी मुफ्त हेल्थ किट

पणजी, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को स्पेशल कोविड-19 हेल्थ किट मुफ्त में मुहैया किया जाएगा, जोकि यह देश में एक नई पहल है।

पणजी मे एक प्रेस कॉफ्रेंस में राणे ने कहा, इस पाउच में ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर और अन्य डाइग्नोस्टिक इक्यूपमेंट हैं, इसमें एन 95 मास्क, ट्रिपल लेयर्ड मास्क और मेडिकेसन भी उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, गोवा देश का पहला राज्य है, जो होम आइसोलशन मरीजों को कोरोना किट मुफ्त में मुहैया करा रहा है। कोरोनावायरस मरीजों पर पैसा खर्च करने के मामले में गोवा देश में पहले नंबर पर है।

वर्तमान में, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,030 है, जिसमें 444 मामले होम आईसोलेशन में हैं।

मंत्री ने कहा, हम अधिक से अधिक लोगों को होम आइसोलेशन में रखने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि यहां कोविड-19 मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। मामलों की संख्या 1000 प्रतिदिन होने की संभावना है।

एवाईवी-एसकेपी

Created On :   11 Sept 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story