गोवा के स्पीकर पटनेकर अस्पताल में भर्ती

Goas speaker Patnekar hospitalized
गोवा के स्पीकर पटनेकर अस्पताल में भर्ती
गोवा के स्पीकर पटनेकर अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, पणजी, 26 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा विधानसभा के स्पीकर राजेश पटनेकर को बुधवार को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन भर्ती होने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पटनेकर गोवा एक बड़े अस्पताल में चेक अप के लिए गए थे, लेकिन अस्पताल ने उन्हें भर्ती होने के लिए कह दिया।

पिछले कुछ हफ्तों में गोवा में 4 विधायक कोरोना वायरस से पोजिटिव पाए गए हैं। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, पूर्व मुख्यमंत्री सुदीन धावलिकर शामिल हैं।गोवा के दो और विधायक -- रवि नायक और नीलकंठ हलार्नकर भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

 

Created On :   26 Aug 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story