गूगल ने चुनिंदा बाजारों में पिक्सल5 और पिक्सल 4ए 5जी लॉन्च किया

- गूगल ने चुनिंदा बाजारों में पिक्सल5 और पिक्सल 4ए 5जी लॉन्च किया
सैन फ्रांसिस्को, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। गूगल ने आखिरकार अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन-पिक्सल 5 और पिक्सल 4ए 5जी को लॉन्च कर दिया है।
दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी चिपसेट से लैस हैं। साथ ही इनमें डुअल रियल कैमरा और एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा है, जो होल पंच डिस्प्ले डिजाइन में फिट किया हुआ है।
गूगल पिक्सल 5 की कीमत 699 डॉलर रखी गई है जबकि गूगल पिक्सल 4ए 5जी की कीमत 499 डॉलर है।
दोनों स्मार्टफोन सबसे पहले 5जी मार्केट्स अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ताइवान और आस्ट्रेलिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सबसे पहले ये फोन जापान में उलपब्ध होगा और फिर बाकी के देशो में खरीदा जा सकेगा।
भारत में इन स्मार्टफोन्स कब उपलब्ध होंगे, इस बारे में गूगल ने अभी कुछ भी साफ नहीं किया है। भारत मे अभी 5जी सेवा शुरू नहीं हुई है।
जेएनएस
Created On :   1 Oct 2020 4:00 PM IST