गूगल, एप्पल ऐप स्टोर्स से हटाए गए पबजी के मोबाइल और लाइट वर्जन

Google, mobile and light versions of PUBG removed from Apple App Stores
गूगल, एप्पल ऐप स्टोर्स से हटाए गए पबजी के मोबाइल और लाइट वर्जन
गूगल, एप्पल ऐप स्टोर्स से हटाए गए पबजी के मोबाइल और लाइट वर्जन
हाईलाइट
  • गूगल
  • एप्पल ऐप स्टोर्स से हटाए गए पबजी के मोबाइल और लाइट वर्जन

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत में बैन होने के एक दिन बाद ही लोकप्रिय मोबाइल गेम - पबजी के मोबाइल वर्जन और लाइट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है।

इसका मतलब यह है कि पबजी मोबाइल अब देश में एंड्रायड या आईओएस यूजर्स के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है।

हां, जो लोग अपने स्मार्टफोन पर इस गेम को पहले डाउनलोड कर चुके हैं, वे इसका लुत्फ ले सकेंगे लेकिन उन्हें अपडेट्स नहीं मिल सकेंगे।

सरकार ने बीते दिनों पबजी के अलावा 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया है।

इससे पहले जुलाई में सरकार ने 59 ऐप्स पर बैन लगाया था और उससे पहले जून में 47 ऐप्स पर बैन लगाया था।

पबजी मोबाइल दुनिया के सबसे सफल गेम्स में से एक है। इसके दुनिया भर में 60 करोड़ डाउनलोड्स और वैश्विक स्तर पर पांच करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। भारत में भी इसके करोड़ों यूजर्स हैं।

पबजी इससे पहले भारत में बैन नहीं किया गया था क्योंकि यह पूरी तरह चीनी ऐप्प नहीं था। यह गेम दक्षिण कोरियाई संगठन ब्ल्यूह्वेल ने बनाया था और यही उसको मैनेज भी करता था।

जेएनएस-एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story